शैक्षणिक जानकारी

हमारा पाठ्यक्रम संस्कृत के प्रति उत्साही छात्रों की आवश्यकताओं और रुचियों को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

सन 1975 से इस महाविद्यालय ने हजारों छात्र-छात्राओं को शिक्षित किया है, छात्र-छात्राएं विभिन्न सरकारी गैर सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं, इसके साथ इस महाविद्यालय का उपयोग सामाजिक उत्थान और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए किया जाता रहा है और समय-समय पर स्वरोजगार हेतु कार्यक्रम जैसे कर्मकांड एवं कुंडली निर्माण आदि महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिया जाता है ।

संस्कृत सप्ताह एवं संस्कृत दिवस समारोह भी इस विद्यालय में होता रहा है और विभिन्न संस्कृत विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के प्रमुख एवं प्रतिष्ठित शिक्षकों के साथ संवाद कार्यक्रम, संगोष्ठी छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया है।

नए सत्र में शिक्षक प्रारंभ करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा राज्य सरकार को संबंद अस्थाई और अस्थाई के लिए आकर्षित पत्र अग्रसारित पत्र भेजा गया है।

इस महाविद्यालय में शिक्षा का स्तर।(Degree)

1. उपशास्त्री यानी (I.A.) समक्ष की शिक्षा दी जाती रही है।
2. शास्त्री यानी (B.A.) समक्ष की शिक्षा दी जाती रही है।

महाविद्यालय में निम्नलिखित विषयों की पढ़ाई होती है ।

1. वेद
2. व्याकरण
3. साहित्य
4. ज्योतिष

अतिरिक्त हिंदी अंग्रेजी अर्थशास्त्र आदि की शिक्षा दी जाती है ।

शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों का राज्य सरकार से स्वीकृत पदो की सूचना

1. वेद – 1 पद
2. व्याकरण – 2 पद
3. साहित्य – 2 पद
4. ज्योतिष – 1 पद
5. संस्कृत (M.A.) – 1 पद
6. अंग्रेजी – 1 पद
7. हिंदी – 1 पद

आधुनिक विषय से 1-1 पद जिसमें अर्थशास्त्र इतिहास राजनीति विज्ञान आदि विषयों में

 

अन्य सहकर्मी और सहायक पद

1. लिपिक – 1 पद
2. टंकक – 1 पद
3. आदेशपाल – 1 पद
4. रात्रपहरी – 1 पद

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

इन सब विषयों की पढ़ाई कामेश्वर संस्कृत विश्वविद्यालय के अंतर्गत कराया जाता है और डिग्री दी जाती है जिसका उपयोग किसी भी सरकारी संस्थान और प्राइवेट संस्थान में नौकरी जीविका और सामाजिक उत्थान में संलग्न प्रभावशाली है |

सुविधाएँ:

  • पुस्तकालय – कॉलेज के छात्रों के लिए कुल 837 पुस्तकें
  • सेमिनार हॉल
  • खेल का मैदान
  • कॉलेज परिसर में 24*7 पानी और बिजली की सुविधा है

नि:शुल्क शिक्षा